डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास पुलिस ने अपराधियों और शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए हुए हैं. इसी के चलते शनिवार को 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पूरे जिले में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए और कोविड निर्देशों के आलोक में अभियान चलाया गया. इस दौरान 39 वाहनों से 28500 रुपये की राशि वसूली गई. जबकि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 66 व्यक्तियो से 3300 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें: उपेन्द्र कुशवाहा के आगमन को लेकर जदयू विधि प्रकोष्ठ ने की बैठक
उन्होंने बताया कि 198 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार किए गए. साथ ही, अवैध खनन के विरुद्ध अभियान में 8 ट्रैक्टर और तीन ट्रक जप्त किए गया. इसके साथ ही चार चालक भी गिरफ्तार किए गए.