सासाराम (रोहतास) शहर के बौलिया रोड में डॉ वी पी सिंह के सामने से लेकर काफी दूर तक जल जमाव की स्थिति लाइलाज हो गई है। बरसात हो या ठण्ड अथवा प्रचंड गर्मी का मौसम पानी कभी भी सूखने का नाम नहीं ले रहा है। जब कि इसी रोड में शहर के से सटे चर्चित मां ताराचंडी के मंदिर में जाने का रास्ता भी है। इस सड़क पर प्रायः हर दिन भीड़ लगता है। जल जमाव होने से महामारी बढ़ने की स्थिति बनी हुई है। मोहल्ले के लोगों को कोरोना से ज्यादा डर जल जमाव सा हो गया है। पूर्व मे कई बार मोहल्ला के लोग नगर निगम से जल जमाव हटाने की गुहार लगा चुके हैं पर प्रशासनिक स्तर पर आज तक कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। देखा जाय तो लगभग 500 मीटर तक जल जमाव हर समय रहता है। अगर प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दिया तो भविष्य मे भयंकर महामारी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। एक सवाल के जवाब मे उस मोहल्ले के हरिबंश नाम के व्यक्ति ने बताया कि इधर दो वार्ड है और दोनों वार्ड के वार्ड पार्षद को बोला गया पर किसी ने भी इस समस्या पर रूचि नहीं दिखलाई।