नौहट्टा। स्थानीय सभा भवन में ईद उल जुहा को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने शांति समिति की बैठक की। जिसमें बताया गया कि डेढ़ वर्ष से जो कानून चल रहा है उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कहीं भी भीड़ नहीं लगानी है। डीजे नहीं बजाना है। तथा मास्क पहनकर ही निकलना है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है लेकिन समाप्त नहीं हुआ है। वायरस की तीसरा लहर का भी प्रभाव भी शुरू हो गया है इसलिए घर में ही रहने का प्रयास करें। सावधानी हटते ही कोरोना फैलने का डर है।
संजय ने आगे कहा कि सरकार लॉकडाउन में छूट दी है लेकिन कोरोना को रोकना जनता का कर्तव्य है। सबके सहयोग से ही कोरोना का सफाया हो सकता है।
ये भी पढ़ें: अजब-गजब: इस डॉक्टर ने किया अनोखा ऑपरेशन, दिमाग से निकाले सैकड़ों जिंदा कीड़े!
मौके पर कल्याण पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद, छन्नेलाल, मुखिया रामप्रवेश राम, देवनंदन महतो, पद्युम प्रसाद, दिनेश प्रसाद, चंद्रदीप महतो, अकबर अली, छने लाल, मुखिया रामप्रवेश राम, पूर्व मुखिया देवनन्दन महतो, अकबर अली और राजेश्वर प्रसाद आदि थे।