दुर्गावती. बालू के अवैध खनन के मामले में कैमूर जिले का दुर्गावती का इलाका भी अन्य जिलों से पीछे नहीं है. दुर्गावती इलाके के कर्मनाशा नदी में बालू की लूट जारी है. नदी में अवैध खनन इस समय भी धड़ल्ले से हो रहा है. जबकि बालू के अवैध खनन के मामले में रोहतास व औरंगाबाद सहित अन्य जिले के कई अधिकारियों पर अब तक गाज गिर चुकी है. इसके बावजूद भी दुर्गावती इलाके में बालू माफिया अवैध खनन करने मे जुटे हुए हैं.
जबकि इस समय एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल) द्वारा जुलाई से सितंबर तक नदियों मे किसी प्रकार के खनन पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही ठेकेदारों के द्वारा हाथ खड़े कर देने से सोन नदी से बालू की निकासी दो माह पहले से बंद है. इससे बाजारों में बालू की काफी किल्लत बढ़ गई है इसका फायदा उठाते हुए बालू माफिया दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआंव बाजार के उत्तर तरफ कर्मनाशा नदी से बड़े पैमाने पर बालू की अवैध निकासी कर अधिक दामों पर बालू बेच रहे है.
ये भी पढ़ें: अजब-गजब: इस डॉक्टर ने किया अनोखा ऑपरेशन, दिमाग से निकाले सैकड़ों जिंदा कीड़े!
यह अवैध कार्य नुआंव स्थित पुलिस चौकी के मात्र 200 मीटर पुरब कर्मनाशा नदी मे फल फूल रहा है.बताते चले कि जहां एक तरफ अवैध खनन के मामले में राज्य सरकार द्वारा कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में रोहतास व औरंगाबाद जिले के कई अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. लेकिन कैमूर जिले के दुर्गावती क्षेत्र में बालू माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. बालू माफिया निडर होकर पिछले कई माह से कर्मनाशा नदी से बालू की लूट मचाए हुए है. पहले बालू को नदियों से छानकर नदी के तट पर इकट्ठा किया जा रहा है. उसके बाद ट्रैक्टरों से बालू को लोडकर अन्य जगहों पर भेजा जा रहा है.