हैदरनगर. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्षमोर्चा प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत किया गया। संचालन संयोजक विजय बहादुर सिंह ने किया। बैठक में अपने मांगों को लेकर सांगठनिक रणनीति पर विचारमंथन किया गया। शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि हेमंत सरकार अपने घोषणा पत्र एवं चुनावी सभाओं में पारा शिक्षकों को स्थायीकरण व वेतनमान देने का वादा कर सत्ता में आयी लेकिन दो वर्ष बितने को है पारा शिक्षकों के माँग पूरे नहीं होने से पारा शिक्षकों में निराशा है।
हेमंत के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ कोरेना को ढाल बना पुरवर्ती सरकार एवं केंद्र की सरकार को कोसने में लगी है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत की सरकार पारा शिक्षकों के मुद्दे को कोरेन्टीन कर दिया है तथा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में ही आर्थिक अभावग्रस्त सैकड़ों पारा शिक्षकों ने बेहतर इलाज़ के अभाव में असमय दम तोड़ दिया है, जिसे लेकर पारा शिक्षकों में आक्रोश बढ़ गया है। शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार हमारी मांगें 15 अगस्त तक पूरी नहीं करती तो पारा शिक्षक राज्यव्यापी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगें।
ये भी पढ़ें: और उपेंद्र कुशवाहा को मान लिया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष! रोहतास जिले में इस तरह हुआ स्वागत
विदित हो कि हेमंत के नेतृत्व वाली सरकार पारा शिक्षकों को सरकार गठन के तीन महीनों के अंदर ही सेवा स्थायी करने का वादा कर राज्य के 65 हज़ार पारा शिक्षकों का समर्थन प्राप्त किया था लेकिन अबतक पारा शिक्षकों के माँग पूरा नहीं हुए जिसे लेकर पारा शिक्षकों ने सरकार के वादाखिलाफ़ी को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया।बैठक में प्रखंड सचिव राजेंद्र राम,मशकूर अहमद,वरुण सिंह,विरेंद्र मेहता,विश्वनाथ राम,शैलेश सिंह,रविंद्र मेहता,शशिभूषण सिंह,संजय राम,तनवीर आलम,अमित शर्मा,गोविंद राम,सत्येंद्र सिंह,फिरोज अंसारी,राकेश सिंह,राघवेंद्र सिंह,अटलबिहारी राम,मोजिब अंसारी,सूचित सिंहा, दीपुराम रवि,अरुण मेहता,अजय सिंह,गीता कुमारी,माया कुमारी,सबा जुनैद,शाहीन कमर,प्रियंका ,पुष्पा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित हुए।