
सासाराम (रोहतास) कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले वर्ष से ही सभी धार्मिक स्थलों में आम लोगों के लिए पूजा पाठ पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रोहतास जिला अंतर्गत प्रसिद्ध सासाराम शक्तिपीठ मां ताराचंडी, तिलौथू स्थित तुतलाधाम एवं चेनारी प्रखंड स्थित गुप्ता धाम में भी पूजा अर्चना पिछले 15 महीनों से आम लोगों के लिए बंद किया गया है। संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष भी सावन महीने में लगने वाले मेले पर भी मंदिर कमेटियों ने पूरी तरह से रोक लगाया है। हालांकि जिला प्रशासन ने भी उक्त मंदिरों में मेला पर बंदी को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है जिसे पूजा कमेटी पूरी तरह से पालन कर रही है। बता दें कि प्रतिवर्ष लाखों लोग इन मंदिरों में सावन महीने में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं परंतु पिछले वर्ष से ही कोरोना की वजह से मंदिर पूरी तरह से बंद रखे गए थे। इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए बडा कार्यक्रम पर रोक लगाना गया है। इसको लेकर बुधवार को डीएफओ कार्यालय में रोहतास डीएफओ, सासाराम एसडीएम, सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में गुप्ता धाम कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक भी की गई और श्रावण मास को लगने वाले मेले को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया गया है।
• सासाराम ताराचंडी मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि विभागीय कार्यालय के अनुसार मंदिर तो खोल दिया गया है परंतु संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि श्रावणी पूर्णिमा में प्रतिवर्ष इस मंदिर में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और नगर से भव्य जुलूस यहां पहुंचता है परंतु इस बार सरकार के आदेश पर इस पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जन कल्याण के लिए जो भी दिशा निर्देश सरकार द्वारा जारी किया जाएगा उस पर पूरी तरह से अमल किया जाएगा।
• तुतलाधम विकास समिति के अध्यक्ष गुरुचरण यादव ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए जो भी सरकार का गाइडलाइन है उसके तहर मंदिर कमिटी कार्य करेगी। उन्होंने कहाँ की आदेश के अनुसार पूजा पाठ की अनुमति दी गई है। परंतु सावन मास में लगने वाले मेले की अनुमति नही दी गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील किया कि गाइडलाइन का पालन करते हुए ही पूजा अर्चना करें। खुद सुरक्षित रहें लोगों को भी सुरक्षित रखे।
• रोहतास जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा की दृश्टिकोण से इस वर्ष भी किसी भी धार्मिक स्थलों पर बड़े आयोजनों पर रोक लगाई गई है। खास कर मेला जैसे कार्यक्रमो पर। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रसिद्ध मंदिरों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया उन्होंने बताया कि मंदिर के सभी कमेटी के लोगों का सहयोग मिलता आया है उन्होंने कहा कि संक्रमण अभी गया नहीं है इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी लोगों से अपील किया कि धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ के लिए जाए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क जरूर लगाएं।