सासाराम (रोहतास) पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल लगातार अवसंरचना के विकास की गति को तेजी से बढाने की कवायद में लगा है। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में (डीडीयू मंडल) रेल अवसंरचना विकास एवं उन्नयन करते हुए रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में मंडल के गंजख्वाजा स्टेशन पर स्थापित 130 रूट की क्षमता वाले इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के उन्नयन का कार्य को आज सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के उप मुख्य अभियंता संकेत एवं दूरसंचार (कार्य) मनीष कुमार ने बताया कि गंजख्वाजा स्टेशन पर यह उन्नयन कार्य भारतीय रेल के मौजूदा नेटवर्क पर स्थित गंजख्वाजा स्टेशन तथा ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) पर स्थित न्यू गंजख्वाजा स्टेशन के बीच ब्लॉक वर्किंग (कनेक्टिविटी) को चालू करने के मद्देनजर किया गया है। उन्होंने कहा कि गंजख्वाजा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में यह उन्नयन कार्य हो जाने से अब गंजख्वाजा स्टेशन पर मौजूदा भारतीय रेल नेटवर्क की 4 लाइनों- डाउन मेन लाइन, रिवर्सिबल लाइन, डाउन लूप लाइन 1 और 2 से ट्रेन को डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू गंजख्वाजा स्टेशन की ओर समुचित सिग्नल के साथ सुचारू रूप से परिचालित करने की सुविधा हो गयी है। गंजख्वाजा और न्यू गंजख्वाजा स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में ड्यूअल डिटेक्शन एक्सेल काउंटर लगाया गया है, अर्थात एक काउंटर के फेल हो जाने पर दूसरा काउंटर काम करता रहेगा, ट्रेन समुचित सिग्नल पर आगे जाती रहेगी सिग्नल फेल नहीं होगा। इस अवसर पर अपर रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन,वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) बृजेश कुमार यादव, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी मो इक़बाल, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।