डेहरी ऑन सोन रोहतास: दरिहट थाना क्षेत्र के आयरकोठा के चिलबिला गेट के समीप गुप्ता मार्केट में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल दुकान में घुसकर हजारों के सामान चोरी कर लिया।
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आयरकोठा के चिलबिला गेट के समीप गुप्ता मार्केट में अर्जुन बिगहा निवासी राधेश्याम सिंह के पुत्र पवन कुमार के मोबाइल प्रतिष्ठान में देर रात छत का आसबेस्टस तोड़कर अज्ञात चोरों ने 15 मोबाइल, ब्लूटूथ, पेन ड्राइव और चार्जर समेत 49,000 रुपए के समान उड़ा लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान में चोरी की जांच किया। वही पुलिस ने दुकानदार पवन कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर रोहतास पुलिस द्वारा पूर्ण शराब बंदी लागू कराने के लिए विशेष छापामारी अभियान चला रही है साथ ही सोन नदी में महुआ शराब बनाने का उपकरण को ध्वस्त कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर दरिहट थाना क्षेत्र के ग्राम पडुहार टंडवा के सोन नदी में दरियाव थाना अध्यक्ष के द्वारा छापामारी के दौरान 2000 लीटर महुआ शराब बनाने का उपकरण पास बरामद कर भी विनष्ट किया गया साथ ही शराब बनाने वाली भट्टी को भी धवस्त किया गया। इसके अलावा नटवार थाना अंतर्गत नटवर बाजार से सटे ग्राम खैरा भुतहा मे शराब का भंडारण की बिक्री की सूचना पर नटवार थानाध्यक्ष द्वारा छापामारी के दौरान साधु राम को 35 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है एसपी ने बताया कि रोहतास पुलिस पूर्व शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए विशेष छापामारी अभियान चला रही है