डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी नगर भवन में सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान का आयोजन फील्ड आउटरीच ब्यूरो गया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रोहतास एसपी आशीष भारती, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सुधीर कुमार, एसडीएम समीर सौरभ ने फीता काटकर किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि कोरोना टीकाकारण अभियान में सभी को भाग लेना है। देश को कोरोना से बचाने के लिए जरूरी है कि सभी का टीकाकरण हो। उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे वेब ने आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी की। लेकिन संभावित तीसरे वेब से बचाव के लिए अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित रखना है। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि पूरे जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है। अतिथियों ने कार्यक्रम के बाद वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किया।
एसपी ने ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का इस तरह बढ़ाया हौसला
पटना के कलाकारों ने कोविड-19 टीकाकरण एवं बचाव पर आधारित गीत एवं नाटक की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के दौरान इसे आकर्षक बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सेल्फी प्वाइंट तथा हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन हुआ। जिसमें खुद एसपी ने पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान डॉ अनुज चौधरी, विजेंद्र चौधरी, डॉ रीना कुमारी, डॉ जयप्रकाश के स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों में पप्पू सिंह, नीरज कुमार, पवन जी, सूरज कुमार, धनंजय आदि भी शामिल थे।