डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शिक्षक ने हमेशा विद्यार्थी के जीवन को रास्ता देने का काम किया है। उनका दायित्व माता पिता के बाद सबसे महत्वपूर्ण है। करीब 34 वर्षों की सेवा में श्रीमती कुमारी ने विद्यालय संचालन को समर्पित रही व छात्रों को जीवन जीने का रास्ता दिखाया। स्थानीय राजकीय राष्ट्रीय मध्य विद्यालय की वरीय शिक्षिका श्रीमती कुमारी के बिदाई सह सम्मान समारोह के मौके पर उक्त बातें वक्ताओं ने शनिवार को कही । पूर्व प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल मिश्र की अध्यक्षता में आहूत विदाई समारोह में की विदाई दी गई । सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमति कुमारी ने कहा कि मैंने तीन दशक से अधिक समय तक बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने का प्रयास किया ।बच्चे हमारे राष्ट्र के निर्माता है । मौके पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव अखिलेश्वर प्रसाद सिंह राजीव कुमार पांडेय, प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार पांडेय, मनमोहन प्रसाद, सुदर्शन चौधरी ,नीलम कुमारी, राजमुनी कुमारी ,गीता रानी आदि मौजूद थे।