डेहरी. रोहतास जिले के डेहरी तिलौथू मुख्य मार्ग NH- 2C पर बाइक और टेंपो की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गया। जिसमें एक की हालत गंभीर है। 19 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ साधु की हालत गंभीर है। घायल दोनों युवकों को डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। मामला शुक्रवार की सुबह का है।
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घायल चंद्रशेखर उर्फ साधु तिलौथू थाना अंतर्गत इंद्रपुरी गांव का रहने वाला है जो अपने गांव से अपने एक मित्र के साथ अपनी पल्सर बाइक से तिलौथू बाजार करने के लिए जा रहा था।
इसी दौरान डेहरी -तिलौथू NH-2C मुख्य मार्ग पर मनहनिया गांव के समीप तिलौथू तरफ से आ रहे टैंपो से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार चंद्रशेखर उर्फ साधु और उसके मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। टैंपो के बारे में बताया जा रहा है कि तिलौथू से सब्जी लादकर डेहरी की तरफ आ रहा था।
स्थानीय लोगों ने घायल चंद्रशेखर उर्फ साधु सहित उसके मित्र को डेहरी के NMCH में इलाज के लिए भेजा गया है। चंद्रशेखर के बारे में बताया जा रहा है कि उसने हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे नंबर से पास की है।
ये भी पढ़ें: दहिया ने कई पहलवानों को धूल चटाई! भारत की तरफ से यह शख्स कर रहे थे हौसलाअफजाई
घटना की सूचना पाकर तिलौथू थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।