
सासाराम (रोहतास) सर्वविदित है कि आगामी वर्ष भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस संदर्भ में केंद्र सरकार के अधीन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के तहत न्यू इंडिया@75 अभियान का आगाज किया जाएगा, जिसके तहत कुशल, पारदर्शी तथा उत्तरदायी शासन की परिकल्पना संभव हो सके। इसके अंतर्गत देश में युवा-युवतियों के साथ संवाद स्थापित करके एच.आई.वी. एवं एड्स से सम्बंधित सुरक्षित व्यवहार, स्वास्थ्य खतरे, सामाजिक कलंक, भेद-भाव तथा सह-रुग्णता को शून्य तक पहुंचाना प्रमुख है।
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में यह जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 12 अगस्त 2021 से प्रारंभ होकर 30 मार्च 2022 तक तीन चरणों में आयोजित किया जाना है।
रोहतास जिला में इस कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु जिला स्तरीय कार्यकारी समूह का गठन किया गया है, जिसमें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्तरीय रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार को अध्यक्ष, रेड रिबन क्लब के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार पांडेय को संयोजक, रोहतास के जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, सासाराम के सदर अस्पताल में रक्त अधिकोष के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ राज सिंह, रोहतास जिला के अंतर्गत सासाराम स्थित नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी श्री हेमंत कुमार मथुरिया और आकाशवाणी, सासाराम से कार्यक्रम कार्यकारी श्री अमित कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया है।
इसके सफल संचालन हेतु एसपी जैन कॉलेज में अध्ययनरत स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र प्रत्यूष कुमार बघेल व स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा लिशा खान को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है, जो फिलहाल सम्बंधित महाविद्यालय में एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी जैन कॉलेज स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा अपराह्न एक बजे ऑनलाइन माध्यम से उपरोक्त उल्लेखित सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा तय करना था। इसके साथ ही चयनित ब्रांड अम्बेसडर के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने की योजना भी बनाई गई है।