संवाददाता, गढ़वा. अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर भाकपा माले ,आरवाईए ,एपवा के नेतृत्व में बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण से गढ़वा के मुख्य सड़कों पर तख्ती बैनर झण्डा लेकर मार्च निकाली गई। इस अवसर पर माले कार्यकर्ता जम कर नारेबाजी लगाई। जंगल जमीन खनिज बचाओ मोदी- साह का राज़ हटाओ, लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ ,अंग्रेसी राज्य मिटाये है ,कंपनी राज्य मिटाएंगे। मार्च रंका मोड़ पर नुकड़ सभा मे तब्दील हो गयी इस मौके पर माले नेताओं ने कहा कि देश में फ़ासीवादी ताकतों का कब्ज़ा हों गया है मोदी-साह अडाणी-अम्बानी सरिखे बड़े कारपोरेट कंपनियों को हित मे तमाम संस्थाओं और लोकतंत्र पर हमला कर रहे है ।तमाम तपका किसान मजदूर छात्र नौजवान आज परेशान है कमर तोड़ महंगाई थोप दिया है जिस से आम अवाम का जीना मुश्किल हो गया है ।नेताओं ने कहा कि आज सिर्फ क्रांति दिवस ही नहीं बल्कि विश्व आदिवासी दिवस भी है जो आज आदिवाशियो को जनसँख्या दर्ज घटता जा रहा है इन्हें उजाड़ने के लिए और जंगल जमीन और खनिज पर कारपोरेट का कब्ज़ा मोदी-साह के शासन में बेधड़ले से जा रही है इनके पक्ष में बोलने लड़ने वालो पर दमनात्मक कार्यवाई किया जा रहा है । इसका जवाब देश की जनता अंग्रेज़ी हुकूमत के तर्ज पर मोदी-शाह को देगी ।
कार्यक्रम में कालीचरण मेहता , सुषमा मेहता, कुंदन दिलवाला, बिरेन्द्र चौधरी, ब्रह्मदेव चौधरी, किशोर कुमार, नंदन मेहता, लालकेश मेहता, रैबुल अंसारी, हीरा चौधरी, बल्लू अंसारी, मो० अकबर हुसैन , चलितर राम, बासदेव भुईया, बिनोद मेहता, अम्बिका चौधरी, सुरेश चौधरी, अरविंद मेहता, विमला देवी, अनिता देवी, मंजू देवी , पन्नवा देवी , देवकीर्ती टोप्पो, आशा देवी सबिता देवी , सोना देवी, नारद मेहता, अर्जुन कुमार आदि लोग शामिल हुए ।