सासाराम (रोहतास) 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर रोहतास जिला इकाई के द्वारा किसान मजदूरों का प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें छात्र, युवा, बेरोजगारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। किसान मजदूरों की रैली कुशवाहा सभा भवन से चलकर धर्मशाला पोस्ट ऑफिस मोर कचहरी होते हुए काली स्थान से वापस होकर जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया। समाहर्ता गेट प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया। जिसमें विभिन्न संगठनों के वक्ताओं ने संबोधित करते हुए एक स्वर से कि किसानों के चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मांग किया कि किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लो। सभी फसलों का एमएसपी का कानूनी गारंटी दिया जाय। सीटू के आधार पर फसलों के लागत मूल्य के डेढ़ गुना एमएसपी तय किया जाए। प्रीमियम मुक्त बिहार में फसल बीमा योजना लागू किया जाय। बटाईदारो को पंजीकरण किया जाय तथा सभी सरकारी सुविधा मुहैया कराया जाय। कृषि कार्य के लिए किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराया जाय।
श्रमिक विरोधी श्रम कानून को वापस किया जाय। इंद्रपुरी और दुर्गावती जलाशय का निर्माण कर अंतिम छोर तक खेतों में पानी पहुंचाया जाय। निजीकरण पर रोक लगाई जाय। इसके साथ साथ किसान सांसद द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का जोरदार समर्थन किया जाय। किसान मजदूरों ने साथ ही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने तक आंदोलन करते रहने का संकल्प लिया। सभा की अध्यक्षता राम भरत सिंह ने किया।
समन्वय समिति के घटक संगठनों के नेता कॉमरेड ब्रज मोहन सिंह, कॉमरेड रामअवतार पासवान, कॉमरेड सत्तार अंसारी, कॉमरेड जगन्नाथ पासवान, कॉमरेड जवाहर सिंह, कॉमरेड नंद किशोर पासवान, कॉमरेड अशोक बैठा, कॉमरेड सुभाष सिंह यादव, कॉमरेड भोला शंकर, कॉमरेड अशोक वर्मा, कॉमरेड के वर्मा, कॉमरेड दिनेश सिंह, कॉमरेड सोमनाथ यादव इत्यादि ने संबोधित किया।