संजय कुमार तिवारी
सासाराम (रोहतास). ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया। इसके तहत रोहतास जिले के दो प्रखण्डों के 4 गांव में टेलीमेडिसिन सेवा का सुभारम्भ किया गया। दिनारा प्रखण्ड के अरैला (रघुनाथपुर) एवं नौहट्टा प्रखण्ड के सोली, रेहल, तियाराकला में टेलीमेडिसिन सेंट्रल का उद्घाटन वेबकास्टिंग के माध्यम से किया। इसके साथ आयुष कंसलटेड ऐप का भी शुभारंभ किया गया। साथ ही साथ सासाराम सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का मातृ- शिशु अस्पताल कार्य का भी शिलान्यास किया गया। इस तरह के सुविधा शुरू होने से रोहतास जिले के ग्रमीण व सुदूरवर्ती इलाके में रहने वाले ग्रामीण लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। बताते चले कि रोहतास जिले का नौहट्टा प्रखण्ड का सोली, रेहल गांव पहाड़ी क्षेत्रों में अवस्थित है जहां आवागमन का साधन भी दुर्गम है। उस स्थिति में ई संजीवनी की टेलीमेडिसिन एवं ओपीडी सेवा से वहां के रहने वाले लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगा।
ईसंजीवनी टेलीमेडिसिन एवं ओपीडी सेवा का शुभारंभ करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास जिला अंतर्गत नोहटा प्रखंड के रेहल गांव में खोले गए ईसंजीवनी ओपीडी मैं मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं मरीजों से वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया और इस तरह की सुविधा को लेकर मरीजों की राय जानी। बताते चलें कि रेहल गांव कभी नक्सलियों का गढ़ के लिए जाना जाता था। परंतु आज उस गांव में बदलाव की बहार देखी जा रही है। मुख्यमंत्री स्वयं उस गांव का दौरा कर चुके हैं और वहां मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को पहुंचाने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें: खुल गई रोहतास जिले के युवाओं की किस्मत! इतने लोगों को मिली सुजुकी कंपनी में बेहतरीन नौकरी
ग्रमीण क्षेत्रों के लोगों को मिलेगी सुविधा
स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े कई योजनाओं का मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास करने के बाद रोहतास जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ईसंजीवनी टेलीमेडिसिन एवं ओपीडी सेवा ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर जिले में कई अहम कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत कई प्रपोजल बिहार सरकार को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के चार जगह पर ई संजीवनी टेलीमेडिसिन एवं ओपीडी सेवा शुरू की गई है। इस सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि ओपीडी सेवा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोग एंड्राइड मोबाइल से वेबकास्टिंग के माध्यम से डायरेक्ट अपने रोग से संबंधित चिकित्सकों से सीधा संपर्क कर सकेंगे और सलाह ले सकेंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व भी फरवरी महीने में ईसंजीवनी टेलीमेडिसिन की शुरुआत रोहतास जिले में हो चुकी है जिसका बेहतर परिणाम मिल रहा है। उन्होंने कहा टेलीमेडिसिन एवं ईसंजीवनी ओपीडी सेवा का बेहतर परिणाम मिलने के बाद और प्रखंडों के लिए सरकार को प्रपोजल भेजा जाएगा।