नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र में विगत तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां उफान पर आ गयी। काफ़ी पानी होने के कारण प्रखंड के कई आहर टूट गए। हर जगह रोहतास यदुनाथपुर पथ पर पानी बह रहा है। प्रखंड मे सैकड़ों एकड़ धान डुब चुके हैं। पहाड़ी पानी टीटही नाला को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके कारण बस नहीं पार कर रही है। टीटही के क्षतिग्रस्त होने के कारण करीब बीस गांव का संपर्क कट गया है। छोटी गाड़ी पार हो पा रही है जो अधिक भाड़ा वसूल कर सवारी बैठा रही है ।
ये भी पढ़ें: जीवन मांगे अयांश ‘सबल’ ने चलाया जागरूकता अभियान
यदुनाथपुर मे सोन मे पानी भरे होने तथा पहाड़ का पानी चमरदाहा नदी मे आ जाने से यदुनाथपुर थाना का आवागमन बंद हो गया है। एक सप्ताह से यदुनाथपुर पुलिस बाहर नही निकल सकी है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार बताते हैं कि एक सप्ताह से सब्जी खाने का नसीब नही हुआ।प्रखंड मे हर जगह पहाड़ी नदियों की तेज धारा मे पानी ला रही है। भदारा बांदु दारानगर के खेतों मे रोपे गए धान के उपर पांच फीट से अधिक पानी बह रहा।