हुसैनाबाद. अनुमंडल क्षेत्र के तीन प्रखंडों में अब तक 88 हजार 940 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का डोज ले लिया है। वहीं 40 हजार 573 लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसमें मात्र 1123 लोग ही पॉसिटीव पाए गए थे। इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों सहित अनुमंडलीय उपाधीक्षक डॉ0 रत्नेश कुमार द्वारा सार्थक पहल का परिणाम है। अब जांच तो प्रतिदिन की जा रही है। किंतु आज एक पखवारा से एक भी मरीज पॉसिटीव नही पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: जाप प्रवक्ता ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- बाढ़ की रोकथाम पर सिर्फ होता रहा कोरा वादा!
इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कम संसाधन में भी अस्पताल को बेहतर सेवा देकर आगे बढ़ाना मुख्य लक्ष्य है। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि पूर्ण रूप से तीसरे लहर के लिए भी अनुमंडल अस्पताल तैयार हो गया है। बच्चों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड की भी व्यवस्था कर दी गई है। जहाँ सभी बेडों पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा चुका है।