डेहरी ऑन सोन. इंद्रपुरी क्षेत्र के बस्तीपुर, मानिकपुर, नारायणपुर, पी पी सी एल कॉलोनी एवं कमरनगंज गांव में मंगलवार को डेहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक कर आगामी 20 अगस्त को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के आगमन को लेकर तैयारी समिति का गठन किया गया। पूरे गांव में डोर टू डोर भ्रमण करते हुए 20 अगस्त को 10:00 बजे दिन में स्वागत समारोह में अधिक से अधिक संख्या में आने हेतु आग्रह किया गया।
ये भी पढ़ें: शहीद अंगेश के प्रतिमा का अनावरण, ग्रामीणों के छलके आंसू! एसपी ने कहा…
डेहरी ग्रामीण मंडल कार्यक्रम प्रभारी भाजपा नेता प्यारेलाल ओझा ने बताया कि यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए मुख्य सड़क नेशनल हाईवे के दोनों तरफ सैकड़ों झंडा, होडिंग व बी एम पी के पास भव्य तोरण द्वार लगाया जाएगा। इसके अलावा उस दिन स्वागत के लिए माला एवं अंग वस्त्र से भी सम्मानित किया जाएगा। श्री ओझा ने यह भी बताया कि आगामी शुक्रवार को आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत सुबह 10:00 बजे इंद्रपुरी से होगी फिर बस्तीपुर होते हुए डेहरी कार्यकर्ताओं एवं लोगों से मिलते हुए सासाराम के लिए प्रस्थान करेंगे। मौके पर मंडल महामंत्री सोनू सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रखंड संयोजक अमित राज सिंह, आईटी सेल के प्रखंड संयोजक अभिषेक कुमार पाण्डेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।