डेहरी ऑन सोन (रोहतास). डेहरी थाना क्षेत्र के तारबंगला चौक के पास से एक झोपड़पटी में रहने वाले गोलू तिवारी के अपहृत डेढ़ वर्षीय पुत्र रितिक कुमार को पुलिस ने एक माह के अंदर गुरुवार को बरामद कर उनके माता-पिता को सौंप दिया। अपहृत बच्चा 6 जुलाई की रात्रि में अपने माता-पिता के साथ सो रहा था उसी दौरान उसका अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों का एक विशेष टीम गठन कर छापेमारी कर रही थी।
डेहरी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण के मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए बच्चे के सकुशल बरामदगी एवं इनमें शामिल अपहरणकर्ताओं की त्वरित गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। 19 अगस्त शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपहृत बच्चा अमझोर थाना क्षेत्र के रामडीहरा गांव में देखा गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डेढ़ साल का बच्चा को बरामद कर लिया गया। इस कांड में शामिल अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपहृत बच्चे के परिजनों को थाना बुलाकर बच्चे को सुपुर्द किया गया।
ये भी पढ़ें: रोहतास पुलिस की दबिश का असर! हत्या के मामले के चार अभियुक्तों ने किया सरेंडर
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को बच्चे की दादी ने दिया आशिर्वाद
पिता गोलू तिवारी एवं मां प्रिया देवी अपने पुत्र रितिक को पाकर खुश दिखी। वहीं डेढ़ साल के बच्चा रितिक कुमार के दादी ज्ञानती देवी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के सहयोग से हमार नाति सकुशल बरामद भईल हैं हम एसपी साहेब के दिल से दुआ देत बानी की उनकर युगों युगों तक उनकर बेटा परिवार आबाद रहिंहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है जैसे ही पहचान हो जाएगी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।