सासाराम (रोहतास). मंडल स्तर पर रेल प्रशासन और मान्यता प्राप्त एक मात्र रेल यूनियन ईसीआरकेयू के बीच होने वाली सबसे महत्वपूर्ण बैठक स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक मे रेलकर्मियों के हितो से संबंधित कई महत्वपूर्ण फैसले ईसीआरकेयू और रेल प्रशासन के बीच लिए गए। मंडल रेल प्रबन्धक राजेश कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में डीडीयू मंडल स्थित सभा कक्ष में चली। इस दो दिवसीय बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अजित कुमार ने किया।
बैठक में हुए महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू डेहरी शाखा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से डेहरी रेल हॉस्पिटल में अगले सप्ताह तक अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एंबुलेंस देने, वर्षा के समय पानी में डूब रहे सासाराम रेल कॉलोनियों का जल्द सर्वे कर स्थाई निदान करने, अभियंत्रण विभाग (कार्य) के चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी को यथाशीघ्र पदोन्नत करने, डेहरी रेलकॉलनियों के नाले की सफाई के लिए यथाशीघ्र टेंडर निकालने, अभियंत्रण विभाग के ट्रैकमेनटेनर की वरीयता सूची मंडल स्तर पर निर्धारित करने, इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमेनटेनर दो में पदोन्नत करने हेतू हुई त्रुटि को यथाशीघ्र सुधार करते हुए सभी छुटे रेलकर्मियों का नाम जोड़ने का फैसला लिया गया है।
बीरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जगह जगह ऑटोमैटिक हैंड सेनिटाइजर मशीन लगाने, एचआरएमएस में ई-एपीआर अपलोड करने हेतु ट्रेनिंग की व्यवस्था करने, नेशनल हॉलिडे भत्ता नियमानुसार देने हेतु नया गाइड लाइन जारी करने, डीडीयू से गढ़वा रोड तथा गया से डेहरी स्टाफ स्पेशल पुनः चालू करने, रोड साइड स्टेशन कॉलोनी की सफाई के लिए एक नई नीति बनाने, कर्मचारी सेवा पुस्तिका अन्य मंडलो अथवा ज़ोन से मंगाने हेतु एक अभियान चलाने, फॉर्म-16 दस दिनों के भीतर मैन्युअल जारी करने, ट्रैकमैन का ग्रेड पे 2400 का सेलेक्शन 24 अगस्त को निर्धारित करने, महिला कर्मचारियों के लिए महिला उत्पीड़न सेल का गठन, सभी कॉलोनियों में पानी की टंकी की सफाई नियमित करने, भभुआ रनिंग रेस्ट रूम में एक महीने के भीतर एसी लगाने, भभुआ में रेल कॉलोनियों का बाउंड्ररीवाल जल्द कराने, डीजल, हापुड़ तथा सेंट्रल कॉलोनी में ड्रैनेज को जल्द ठीक करने एवं सभी जरूरी कर्मचारियों विशेष कर चेकिंग स्टाफ को कार्ड पास जारी करने सहित कई अन्य मुद्दो पर सहमति बनी है।
ये भी पढ़ें: रोहतास पुलिस की दबिश का असर! हत्या के मामले के चार अभियुक्तों ने किया सरेंडर
बैठक में मुख्य रूप से ईसीआरकेयू के तरफ से केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, केन्द्रीय सहायक महामंत्री रमेश चन्द्रा, केन्द्रीय संगठन सचिव बीबी पासवान, एसपी सिंह, श्रीराम सिंह, शोभनाथ सिंह, सुल्तान अहमद सहित कई प्रमुख यूनियन नेता थे। वहीं रेलप्रशासन के तरफ से डीआरएम, एडीआरएम सहित सभी विभागों के उच्चाधिकारी गण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन मंडल कार्मिक अधिकारी डीडीयू गोपाल मंडल ने किया।