सासाराम (रोहतास) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत कर भारत में यातायात के क्षेत्र में क्रांति लाने का कार्य किया, लेकिन इसके गुणवत्ता को बनाए रखना अहम है। विभागीय अधिकारियों का यह दायित्व बनता है कि वो किसी भी हाल में सड़को की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ न होने दें। उक्त बातें सांसद छेदी पासवान ने शनिवार को ताराच॔डी धाम के समीप समृद्धि होटल में आयोजित ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि बाजपेयी जी के सपनों विशाल आकर देने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगे हुए हैं।
इस अवसर पर काराकाट सांसद महाबली सिंह ने कहा कि केंद्र और बिहार में राजग गठबंधन का सरकार है और दोनों के सामंजस्य से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के हर गांव तथा टोले तक पक्की सड़को का जाल बिछाया जा रहा है।
अमृत महोत्सव को संबोधित करते हुए दिनारा के विधायक विजय कुमार मंडल तथा चेनारी के विधायक मुरारी कुमार गौतम ने कहा कि जब केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार थी तो स्व0 रघुवंश प्रसाद सिंह के प्रयास से बिहार में पीएमजीएसवाई के तहत सड़को का जाल बिछाया गया। इसके लिए बिहार रघुवंश बाबु का हमेशा याद रखेगा।
काराकाट के विधायक अरूण सिंह ने सड़को के गुणवत्ता पर सवाल उठाये, साथ हीं उपस्थित अभियंताओ से आग्रह किया कि गरीब तथा दलितों वाले टोला और बसांवटों तक सड़को के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग सासाराम के कार्यपालक अभियंता परहेज आलम ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रथम चरण में 1390 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ, जिसमें 590 सड़क शामिल है। जबकि द्वितीय चरण में 46 किलोमीटर सड़को का निर्माण हुआ और तृतीय चरण में 93 किलोमीटर सड़को का निर्माण होना है। डेहरी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। अमृत महोत्सव को बिक्रमगंज के कार्यपालक अभियंता चन्द्रविलास यादव, सासाराम-2 के राम विनय सिंह आदि ने भी सम्बंधित किया।