पटना. मोहनदास करमचंद गांधी को चंपारण लाने तथा उन्हें सत्याग्रही व महात्मा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजकुमार शुक्ल की 146 वीं जयंती के अवसर पर मध्य विद्यालय रमना, गुलजारबाग, पटना में संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक सूर्य कान्त गुप्ता के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किया गया।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय नाई महासभा की डेहरी इकाई के सदस्यों ने की बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा
इस अवसर पर वर्ग-8 के इतिहास की पुस्तक ‘अतीत से वर्तमान’ के अध्याय-12 के पाठ ‘राष्ट्रीय आंदोलन 1885-1947’ की इकाई ‘भारत में सत्याग्रह का प्रथम प्रयोग चंपारण’ से संबद्ध कर राजकुमार शुक्ल के जीवनवृत्त, कृतित्व व उनके योगदान पर आधारित शैक्षणिक सत्र का आयोजन भी किया गया। जिसमें श्री गुप्ता के साथ-साथ अरुण कुमार, किरण कुमारी, आफरीन परवीन, सोनी कुमार, नासरा खातून एवं पुष्पांजलि सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को भारत की तत्कालीन स्थिति, चंपारण सत्याग्रह एवं राजकुमार शुक्ल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की।उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी राजकुमार शुक्ल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया।