नोखा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के मेयारी बाजार स्थित उपडाकघर को सीबीएस पद्धति से जोड़ने पर उपभोक्ताओं ने खुशी व्यक्त की है। जिसका उद्घाटन डाक अधीक्षक सत्य रंजन ने 24 अगस्त मंगलवार को फीता काट किया। इस कार्यक्रम के तहत डाक अधीक्षक ने बताया कि अब मेयारी बाजार डाकघर उपभोक्ताओं को डाक संबंधी किसी भी कार्य के लिए जिला अन्तर्ग सासाराम व नोखा जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी। जिन्हें अब सभी सुविधाएं मेयारी बाजार डाकघर में सी०बी०एस० परिवेश में ही मिलेगी।
वहीं, इस संबंध में बिक्रमगंज डाक निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि डाकघर उपभोक्ता को सुकन्या खाता खुलवाना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा जैसी सुविधा सहित खुले खातों से देश के किसी भी कोने में जमा निकासी संभव कर सकेंगे। साथ ही कर्मचारियों को ग्रामीण डाक जीवन बीमा के नए प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
ये भी पढ़ें: पटना में राजकुमार शुक्ल की 146वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, फूल-माला की अर्पण
इस अवसर पर भगवान गोंड, सहायक डाक अधीक्षक, मनोज कुमार, शिकायत निरीक्षक, संजय कुमार, उपडाकपाल मेयारी बाजार, संजय कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, एवं अन्य डाककर्मी उपस्थित थे।