हैदरनगर. प्रखंड सभागार में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण को लेकर मतदाता सूची विखंडन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने की। उन्होंने बैठक के दौरान उपस्थित बीएलओ व सर्वेयर को कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने प्रिसमरी रिविशन के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने को ले फार्म 6, 7, 8 का अविलंब कलेक्शन करने का निर्देश दिया गया।
उपस्थित सभी बीएलओ को हाउस सर्वे कर अधिक से अधिक महिलाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने, आंगनबाड़ी केंद्र से वैसे मतदाताओं का सूची उपलब्ध कराने जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं साथ ही जनवितरण प्रणाली के दुकानों से सूची उपलब्ध कराकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का मतदाता सूची में ब्लैक एंड वाइट फ़ोटो लगा है उनका कलर फ़ोटो लेने का भी निर्देश दिया गया। उपस्थित सभी बीएलओ से अद्यतन जानकारी लेते हुए समीक्षा की।
ये भी पढ़ें: एसएसबी और रोहतास पुलिस की कार्रवाई! एकनाली बंदूक और देशी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार
बैठक के दौरान इस कार्य को पूर्ण करने के लिए कई निर्देश भी दिए। साथ ही वैसे मतदाता जिनका मृत्यु हो गया है उनका सर्वे के मतदाता सूची से नाम हटाने की भी बात कही गई। बैठक के दौरान सभी बीएलओ को रजिस्टर में अंकित करते हुए सभी दस्तावेज को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से हैदरनगर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज, मोहम्मदगंज अंचल पदाधिकारी यशवंत नायक, युगेश्वर यादव, निक्सन कुमार, सुदर्शन प्रसाद सिंह, नंद देव उरांव सहित कई बीएलओ व सर्वेयर उपस्थित थे।