बिक्रमगंज (रोहतास) जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार एवं सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार के द्वारा उक्त प्रखंड के सभी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुबह के सात बजे से टिका देने का कार्य शुरू कर दिया गया। अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं डाटा ऑपरेटर अपने समय सीमा से पहले टीकाकरण स्थल पर पहुंच चुके थे। अधिकारी भी सभी टीकाकरण केंद्रों पर जा – जाकर टीकाकरण स्थल पर मुआयना करते हुए नजर आए।सभी टीकाकरण स्थल पर अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत वैक्सीन लेने के लिए लोगों से अपील भी किये। साथ ही साथ अधिकारियों ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपने साथ – साथ अपने परिवारों को भी सुरक्षित रखें और साथ ही साथ वैक्सीन जरूर लें।