डेहरी ऑन सोन (रोहतास) संयुक्त श्रम संसाधन केंद्र डालमियानगर के प्रांगण में कल 2 सितम्बर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होगा। कैंप में प्राइवेट क्षेत्र की कंपनी गुड वर्कर के द्वारा महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, पटना में डिलीवरी ब्वॉय, हेल्पर वासर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, सीएनसी ऑपरेटर आदि पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जिनकी योग्यता के अनुसार अच्छी सैलरी होगी। अवर प्रादेशिक नियोजन पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि योग्य उम्मीदवार अपने अद्यतन बॉयोडाटा व शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ कैंप में उपस्थित होंगे तथा उनके योग्यता के अनुसार इन सभी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया करते हुए योग्य उम्मीदवार को नियुक्ति की जाएगी।