संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह तैयार — सिविल सर्जन
- बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए किया अपील
सासाराम (रोहतास) जिला संक्रमण मुक्त होने के कगार पर पहुंच चुका है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले कई दिनों से एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं तो वही वर्तमान में महज दो एक्टिव मरी बचे हुए हैं जिनको होम आइसुलेटेड किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कोरोना संक्रमण दम तोड़ती नजर आ नहीं है। हालांकि तीसरी लहर की संभावना भी व्यक्त की जा रही है ऐसे में जिला स्वास्थ समिति किसी प्रकार की को जोखिम नहीं लेना चाहती है। जिला स्वास्थ समिति संक्रमण प्रसार दर को रोकने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही साथ जिला स्वास्थ समिति उन कमियों पर भी फोकस कर रही है जो संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान देखने को मिले थे। जिला स्वास्थ समिति रोहतास द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 4551 लोगों का कोरोना जांच किया गया। इस दौरान एक भी व्यक्ति में संक्रमण होने की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि संक्रमण से बचाव को लेकर जिला स्वास्थ समिति के साथ-साथ जिला प्रशासन लोगों को सावधानियां बरतने के लिए हिदायत भी दे रही हैं क्योंकि तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में लोगों से कोविड का कराने के लिए भी अपील किया जा रहा है।
संक्रमण की तीसरी लहार को लेकर तैयारी
रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि संक्रमण काल जिला स्वास्थ्य समिति ने मौजूद संसाधनों के बीच बेहतर कार्य किया है। उन्होंने बताया कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला स्वास्थ समिति पूरी तरह से तैयार है। ऑक्सीजन की जरूरतों को देखते हुए अस्पताल परिसर में ही ऑक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे हैं जो जल्द चालू हो जाएगा। इसके लिए आवश्यक सिलेंडर, रेगुलेटर की उपलब्धता करा दी गई है। साथ ही साथ वार्डो में गैस पाइपलाइन बिछाने की भी प्रक्रिया अग्रसर है इसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संक्रमण के दूसरी लहर के दौरान जिले के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं रही। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध थे और इस बार तो ऑक्सीजन प्लांट ही अस्पताल में उपलब्ध हो जाएगा तो थर्ड वेव अगर आता भी है तो इसके लिए जिला स्वास्थ समिति पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि संक्रमण प्रसार दर को रोकने में जिला प्रशासन का भी काफी बेहतर सहयोग मिला है और स्वास्थ्य कर्मियों ने भी अपना अहम योगदान दिया है। आगे भी हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
छोटे बच्चों का रखें ख्याल
कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि तीसरी लहर मुख्यतः बच्चों को प्रभावित करें इसके लिए माता-पिता को पहले से ही अलर्ट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति माता-पिता पूरी तरह से सावधान रहें। बच्चों को बेहतर और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली पोषण तत्व को देते रहें। इसके अलावा सबसे अहम चीज की माता-पिता एवं घर में 18 वर्ष से अधिक लोग अपना टीकाकरण जरूर करवा लें ताकि वे लोग संक्रमण से बचें रहे इससे बच्चे भी प्रभावित नहीं होंगे। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि संक्रमण से बचने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन जरूर करें। मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग तथा हाथों को सेनेटाइज करना अभी भी अति आवश्यक है।