संवाददाता, तिलौथू (रोहतास). छात्र जीवन से हीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे अद्भुत प्रतिभा वाले बहु-आयामी व्यक्तित्व के अति मिलनसार एवं सामाजिक सरोकार रखने वाले तथा वर्तमान में तिलौथू आंचल में पत्रकारिता के क्षेत्र में परचम रहने वाले दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर कुमार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जो किसी विशेष क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल किए हुए हैं उन्हें चिन्हित कर सम्मानित करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत तिलौथू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम चलाया गया जिसके तहत आज पत्रकार सुधीर कुमार सिंह को विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र नेता भाजपा के जिला प्रवक्ता तथा नेहरू युवा केंद्र के महानिदेशक प्रतिनिधि संजय कुमार तिवारी ने यथार्थ गीता पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया.