
डालमियानगर पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर पांच कार्टून अवैध शराब के साथ एक धंधेबाज को एक स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि सिधौली निवासी नंद कुमार सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह को सिधौली गांव और न्यू सिधौली चाट के समीप महेंद्र सिंह के हाता के सामने से एक स्कॉर्पियो में पांच कार्टून अंग्रेजी शराब लदा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने स्कॉर्पियो और धंधेबाज को गिरफ्तार किया। स्कॉर्पियो नंबर जे एच 10 बीबी 0614 को जप्त कर बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अवैध शराब के मामले में धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टोटल शराब 45 लीटर बताया जा रहा है।