सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा शिक्षक प्रतिनिधियों का किया गया सम्मान
गढ़वा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक संजय कुमार ने अपने कार्यालय परिसर में शिक्षक पुरस्कार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस सादा कार्यक्रम में जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा पूर्व में चयनित 3 शिक्षकों क्रमशः श्रीमती ममता कुमारी, श्री आलोक कुमार तथा श्री सूर्यकांत शर्मा को औपचारिक तौर से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें प्रत्येक को ₹10000 रु मौद्रिक पुरस्कार के अलावा शाल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों, विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों तथा पुरस्कृत हुए शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। साथ ही जिले की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु अपने अपने सुझाव दिए।
आयोजन के मेजबान जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने शिक्षक वर्ग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षक वर्ग हमारे समाज का वास्तुकार होता है, समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है, इसलिए वे सब सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें शिक्षक बनकर समाज में अपना अमूल्य योगदान देने का अवसर मिला। कहा कि अपने जिले के शिक्षकों के हितों के लिए वह सदैव तत्पर हैं। गढ़वा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिये उन्होंने सभी शिक्षकों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री अशर्फी राम के अलावा शिक्षक वर्ग के प्रतिनिधियों के रूप में श्री कमलेश्वर पांडे, श्री सुनील दुबे, श्री दिलीप श्रीवास्तव, श्री सुशील कुमार, श्री रविंद्र कुमार ओझा, श्री कृष्ण मुरारी पांडे, श्री प्रभात रंजन तथा श्री मुकेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के कर्मी मौजूद थे