डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले के डेहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा गांव के पास कल देर शाम अज्ञात अपराधियों ने करवंदिया पंचायत के उप सरपंच रामनाथ शर्मा (55) की गोली मार हत्या कर दी । मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसा का रहने वाला है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एनएमसीएच जमुहार ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जानकारी ले रहे हैं.