- विदाई समारोह में भावुक हुए लोग
बिक्रमगंज (रोहतास) बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत की विदाई सामारोह में भावुक दिखे लोग। विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की देर शाम शहर के धनगाई रोड़ स्थित एसडीएम आवास में किया गया। जिस विदाई कार्यक्रम को लेकर कर्मियों ने आवास परिसर को जगमग रौशनी से सजा रखा था। जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों से प्रशासनिक पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के सरकारी कर्मी उपस्थित थे। जिस विदाई समरोह मौके पर कर्मियों ने एसडीएम विजयंत को फूल-माला पहना उन्हें अंग वस्त्र , बुके व मोमेंटो देकर भावभीनी पूर्वक विदाई दी। इस मौके पर एसडीएम ने भावुक हो लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि बिक्रमगंज अनुमंडल में 30 अप्रैल सत्र 2018 से लेकर मेरी स्थानातंरण होने तक सभी सरकारी विभाग कर्मियों सहित सभी क्षेत्र के स्थानीय लोगों का भरपूर स्नेह मिला। जिनके कारण मैने अपने कार्यकाल में सभी लोगों के जनहित कार्य सरलतापूर्वक करने में सक्षम रहा। जिनकी प्यार को हम अपने दिल में हमेशा याद रखेंगे। दूसरी तरफ विदाई सामारोह को लेकर काराकाट प्रखंड स्थित गोडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में एसडीएम की विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। जिस कार्यक्रम में कर्मियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।