गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दिपुआ मोहल्ला स्थित बालिका उच्च विद्यालय के पास छापेमारी कर हेरोइन के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शहर के अग्रवाल मोहल्ला निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र अभितेष कुमार, नगवा मोहल्ला निवासी कृष्णा शर्मा के पुत्र मनीष कुमार शर्मा व टेढ़ी हरैया गांव निवासी कलीमुल्लाह अंसारी के पुत्र मोबारक अंसारी के रूप में हुई है। तीनों हेरोइन तस्कर को जेल भेज दिया गया है। उक्त तीनों तस्कर के पास से पुलिस दस ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रानिक तराजू व सफेद रंग का स्कॉपियो बरामद की है। उक्त बाते एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने शुक्रवार को गढ़वा थाना में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
एसडीपीओ ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी की बालिका उच्च विद्यालय के पास सफेद रंग के स्कॉपियो से कुछ लोग हेरोइन की बिक्री करते हैं। सूचना के आलोक के थाना प्रभारी कृष्णा कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने छापेमारी किया तो हेरोइन के साथ तीन हेरोइन तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया। एसडीपीओ ने बताया कि हेरोइन तस्कर बिहार के डेहरी व सासाराम से हेरोइन मंगाकर गढ़वा में बेचने का काम कर रहे थे। उक्त तीनों हेरोइन तस्कर के पास से सात पुड़िया में 10 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद किया गया है। हेरोइन के साथ हेरोइन के बिक्री किये हुए 1500 रूपये भी बरामद किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि उक्त तीनों पिछले कई दिनों से हेरोइन खरीद व बिक्री का काम कर रहे थे। गढ़वा शहर को नशामुक्त करने को लेकर लगातार छापेमारी किया जाएगा। एसपीडीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों हेरोइन तस्कर से मिली जानकारी पर कारोबार में संलिप्त और लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पत्रकार वर्ता में परिपुअनि सदानंद कुमार, संजय कुमार, कृष्णा कुमार कुश्वाहा, आशिष कुमार सिंह, सअनि अभिमन्यु कुमार सिंह, जवान संदीप कुमार पांडेय, कन्हैया कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।