बिक्रमगंज (रोहतास) बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित एसटीएन ग्लोबल स्कूल में 14 सितंबर मंगलवार को देश के लोकतंत्र जागरूकता को लेकर विद्यालय के बच्चों को जागरूक किया गया। जिसके तहत विद्यालय में लोकतंत्र नियम प्रारूप को बताते हुए विद्यालय प्राचार्य प्रकाश आनन्द ने बच्चों के बीच चुनाव करा उन्हें जागरूक किया। जिस चुनाव में स्कूल के वैसे सीनियर छात्र जिनका परीक्षा उपरांत वर्ग में मार्क्स 90 प्रतिशत हो उन्हें ही चयनित किया जाता है। जिसमें चुनाव में संबंधित हेड बॉय , हेड गर्ल्स , अनुशासन- गर्ल्स , बॉय , हाउस कैप्टन , स्पोर्ट्स सेक्रेटरी- सचिव सहित उप सचिव पद छात्रों के बीच मनोनीत किये जाते है। इसका चुनाव हर साल छात्र की विकास सहित छात्रों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता को लेकर की जाती है । जिसमें सभी वर्ग के छात्रों ने लोकतंत्र जागरूकता प्रति स्कूल में चुनाव के लिए चयनित प्रतिनिधि छात्र को अपना अपना गुप्त मतदान डाल मताधिकार का उपयोग किया।