दिनारा (रोहतास) थाना क्षेत्र के एनएच 30 स्थित सरना गांव के समीप दिनारा की तरफ से आरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लिया तथा जख्मी युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया, जहां जख्मी का उपचार किया जा रहा है। मृतक युवक का नाम संजीत कुमार उम्र 21वर्ष बताया जा रहा है। वहीं दूसरा जख्मी सगा भाई योगेश कुमार उम्र 17 वर्ष थाना क्षेत्र के पंजरी गांव निवासी तेज नारायण सिंह के पुत्र बताये जाते है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पंजरी गांव निवासी तेजनारायण सिंह के पुत्र संजीत कुमार एवं योगेश कुमार दोनों भाई अपने गांव से बक्सर जिले के मानिकपुर किसी कार्य से जा रहे थे तभी रास्ते में एनएच 30 पर सरना गांव के समीप सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक से हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर पुलिस बल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना आई, जहां मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया। वहीं जख्मी युवक योगेश कुमार के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।