विजय कुमार पाठक
संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास). रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के अंगर्तत आने वाले कैमूर पहाड़ी के गांवों के रहने वाले पंचायत चुनाव के उम्मीदवार काफी नाराज है. इसका कारण पीपरडीह पंचायत के मतदान केंद्रों को 20 से 25 किलोमीटर दूर स्थानांतरित करना है. इस कारण उन्होंने नामांकन वापसी करना शुरू कर दिया. दरअसल, जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया था. जिसके बाद उम्मीदवारों ने इस संबंध में एक बैठक की थी. बीडीओ अनुराग आदित्य ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए चुनाव में उतरे 99 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अधिकारी ने बताया कि कुल 110 प्रत्याशियों ने पीपरडीह पंचायत से नामांकन किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार को बचे हुए प्रत्याशी अपना अपना नामांकन वापस लेंगे.