
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला बाजार से पुलिस ने एक देशी लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस औऱ एक मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को यह जानकारी रविवार को दी. उन्होंने बताया कि अपराधीयों के अकोढीगोला बाजार में होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की. एसपी ने बताया कि जिले में नवपदस्थापित तेजतर्रार आईपीएस एसडीपीओ नवजोत से नेतृत्व में विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी. एसपी ने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बम सिंह और आदित्य कुमार शिवसागर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है.

पंचायत चुनाव के पहले अपराधियों पर है पैनी नजर
दरअसल, पंचायत चुनाव के पहले आपराधिक गिरोहों पर पुलिस को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में सभी थानाध्यक्ष औऱ वरीय पुलिस अधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे हैं. जिससे इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न कराया जा सके.
