डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास पुलिस का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण समपन्न कराने और नक्सली गतिविधियों पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी है. इसी क्रम में आज रविवार को एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में जिले के दरिगांव और थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाको में एरिया डौमिनेशन किया गया. एसपी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दरिगांव थाना क्षेत्र के भोकरवा, गौरेया और मांझर कुंड के पास जिला पुलिस, बीएमपी और एसएसबी के जवानों के साथ भ्रमण किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत भी की गई. उन्होंने बताया कि संवाद के दौरान उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली गई. एसपी ने बताया कि इससे लोगों को पुलिस से बेहतर संबंध विकसित करने में कामयाबी मिली है. एसपी ने बताया कि जिले के कैमूर पहाड़ी के इलाके के लोगों के बीच पुलिस की बेहतर छवि बनाने में मदद मिलेगी.
वहीं, रोहतास एसपी के निर्देश पर यदुनाथपुर थाने की पुलिस और एसएसबी ने भी एरिया डौमिनेशन किया. इस दौरान एसएसपी के जवान और अधिकारी भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि इससे पहले भी रोहतास एसपी नौहट्टा औऱ रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई गावों में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत भी की थी. दरअसल कैमूर पहाड़ी का यह इलाका लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है.