
सासाराम (रोहतास) पतंजलि आदर्श योग कक्षा डिहरी रोहतास के तत्वधान में पूर्णिमा के शुभ अवसर पर यज्ञ एवं हवन किया। यज्ञ के द्वारा मनुष्यों को अनेकों दृष्ट एवं अदृष्ट व भौतिक एवं आध्यात्मिक तथा लौकिक एवं पारलौकिक लाभ प्राप्त होते हैं। संपूर्ण धरती पर सब प्रकार से लाभ देने वाला सर्वश्रेष्ठ कर्म कोई है तो वह यज्ञ हैं। यज्ञ, हवन करने के बाद शिक्षिका लालमुनी कुमारी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मौके पर पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद, डॉ अशोक सिंह, योग शिक्षक कौशल कुमार, प्रोफेसर अशोक सिंह, हरिनारायण सिंह, संतोष कुमार, संजय कुमार, शिक्षक बाबूराम, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, किशोर गुप्ता, दीनदयाल शर्मा, सुभाष कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
