- स्वच्छता जागरूकता हेतु रेलकर्मीयों ने किया गया श्रमदान
सासाराम (रोहतास) भारतीय रेल में दिनांक 16 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज डेहरीऑन सोन स्टेशन पर भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी व सहायक मंडल अभिय॔ता सुमन कुमार एव॔ सहायक मंडल संकेत एंव दूरसंचार अभियंता अनिल कुमार रजक के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे रेलकर्मियों ने प्लेटफार्म, एक्सचेंज,रनिंग रूम,पार्क,सर्कुलेटिंग एरिया, आरक्षण केंद्र,आरआरआई, संकेत एव दूरसंचार कार्यालय,रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय,समाडि, कर्षण विभाग सहित अन्य सभी कार्यालयो मे स्वच्छता हेतु श्रमदान कर आम यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक व प्रेरित किया गया। तथा अनधिकृत अतिक्रमण को हटाकर कई नालियों की भी सफाई की गई।
इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक मुना रजक,आरपीएफ प्रभारी शाहिद खान,सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुभाष चंद्र शर्मा,वाई पी शर्मा,संजीव कुमार,एस एम सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, सीएचआई अविनाश कुमार, विश्वनाथ कुमार, अविनाश आर्यान, टीटीई संजीव पांडेय, सीबीएस हरेन्द्र प्रसाद, जेई पवन कुमार, वीरेंद्र पासवान, ड्राइवर प्रदीप सिंह, नागेंद्र सिंह, मनोज सिंह सहित बडी संख्या रेलकर्मी शामिल थे।