
दिनारा (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र दिनारा 06 कोड संख्या 187 पर सोमवार को पोषक आहार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें पोषक क्षेत्र के छह माह के अति कुपोषित 01 बच्चे, कुपोषित 01 एवं 3 सामान्य बच्चे को चिन्हित कर उन्हें पोषक आहार खिलाया गया। इस अवसर उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शशि कुमारी ने बताया कि प्रखंड के सभी केंद्रों पर पोषक क्षेत्र के बच्चों की पहचान कर उनके माता पिता को राष्ट्रीय पोषण अभियान के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धात्री माताओं को विशेष तौर बच्चों की सेहत के विकास हेतु अपने परिवेश में उपलब्ध होने वाले पोषक आहार के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी 1 ज्योति कुमारी 2 सरोज कुमारी, फूल कुमारी, प्रखंड परियोजना सहायक नबाब अकबर, प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार, सेविका मनोरमा कुमारी, उषा कुमारी, नीलू कुमारी, सुनीता कुमारी, श्यामा परवीन, पूनम कुमारी, माला कुमारी सहायिका श्रीकांति देवी सहित कई धात्री माताएँ मौजूद थी।
