सासाराम (रोहतास) आम पंचायत चुनाव के चौथे चरण के चुनाव को लेकर जिले में नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिले में विभिन पदों के लिए उम्मीदवार अपना अपना नामांकन दाखिल करने में जुटे हैं। इसी के तहत गुरुवार को तिलौथू प्रखण्ड के चर्चित चेहरों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। इसी क्रम में तिलौथू प्रखण्ड प्रमुख कपिल कुमार ने भी केरपा पंचायत से बीडीसी ने पद के लिए अपना नामांकन किया। नामंकन करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की सारी योजनाएं गरीब जनता के लिए आ रही है। लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधि उस योजनों को धरातल पर सही रूप से नहीं उतार रहे हैं। ऐसे में मेरा यही काम होगा कि सर्वप्रथम जनता के लिए आ रही योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि आज भी कई योजनाओं को धरातल पर उतरना बाकी रह गया है उसे पूर्ण करना मेरा मुख्य मकसद है। उन्होंने कहा कि पंचायत में खेल का मैदान तैयार करवाना भी उनका मुख्य कार्यों में से एक है।
बात दें कि कपिल कुमार ने दूसरी बार अपने पंचायत से बीडीसी पद के लिए अपना नामंकन किया है। पिछ्ली बाद बीडीसी का चुनाव जीतने का बाद उन्हें प्रखण्ड प्रमुख के रूप में चुना गया। प्रखण्ड प्रमुख ने कहा कि पिछले कार्यों को देखते हुए इस बार भी लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पांच साल में बेहतर कार्य किया है इसलिए लोग उनके साथ है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी उन्होंने अपने प्रखण्ड के लिए काफी कुछ किया है। वही तिलौथू प्रखण्ड के ग्राम पंचायत चंदनपुरा दक्षणी से पंचायत समिति पद के लिए कुमकुम कुमारी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि महिला होने के नाते सबसे पहले महिलाओं और लड़कियों के लिए काफी कुछ करना है। साथ ही साथ पंचायत में जो विकास का कार्य नहीं करवाया गया है उसे पूर्ण कराना मेरा मुख्य मकसद होगा।