
संवाददाता, औरंगाबाद। नवरात्रि के मौके पर औरंगाबाद जिले के बारूण स्थित विहंगम ऑटो बजाज शोरूम ने महालोन और एक्सचेंज मेले का आयोजन किया है। इस दौरान ग्राहकों को बाइक की खरीद पर विशेष छूट दी जा रही है। खरीद के लिए भारी संख्या में युवा वर्ग की भीड़ शोरूम में उमड़ रही है। शोरूम के संचालक पीयूष कुमार का कहना है कि आसान किस्त और फाइनेंस की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। साथ ही ग्राहक किसी भी कंपनी की पुरानी बाइक लाकर एक्सचेंज भी कर सकते हैं औऱ अपने घर नई बाइक ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्पेयर पार्टस की खरीद पर भी भारी छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बाइक की सर्विसिंग अत्याधुनिक मशीन से कुशल मैकेनिक कर रहे हैं।

संचालक ने बताया कि बजाज कंपनी की पल्सर 125 और प्लैटिना की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है। उन्होंने बताया कि नए फीचर्स से युक्त इन बाइक्स की खरीद के लिए बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी पड़ी है। उन्होंने बताया कि इस बार भी नवरात्रि के मौके पर शोरूम ग्राहकों को विशेष छूट दे रही है। पीय़ूष के अनुसार, शोरूम चार हजार की छूट के साथ 90 प्रतिशत के आसान लोन की सुविधा उपलब्ध है। मात्र 12999 रूपय जमाकर ग्राहक बाइक अपने घर ले जा सकते हैं। जिसमें पांच साल के वारंटी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड लाकर ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही स्क्रेच कार्ड पर सुनिश्चित उपहार और बुकिंग पर भी गिफ्ट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के पास इस तरह का विशेष मौका बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि इस ऑफर का लाभ केवल नवरात्रि तक उठाया जा सकता है।
