डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी के सुभाष नगर मुहल्ले में बासकांता फाउंडेशन की एक बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया. बैठक की अध्यक्षता संस्थान के सचिव डॉ सौरभ रंजन ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के शैक्षणिक, सामाजिक उत्थान के लिए इसका गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि संस्थान गरीब लोगों के हितों के लिए काम करते रहेगी. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बिहार के औरंगाबाद और रोहतास जिले में संस्थान के माध्यम से भोजन वितरण कार्यक्रम की शुरूआत होने जा रही है. इसके अलावा चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वस्थ बनाने की पहल की जाएगी. उन्होंने कहा कि आर्थिक तौर पर समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए फाउंडेशन स्वरोजगार के लिए भी काम करेगा. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ एसके दूबे, सुदामा प्रसाद, रवि राज, अनुराग, अमन, विनय आर्या, स्नेहल, विजय, स्वाति कुमारी, आदर्श, दीपक, अभिषेक, निषोद आदि मौजूद थे.