
सासाराम (रोहतास) जिले के शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय थनुआं और हाई स्कूल थनुआं में पढ़ने वाले छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रहा है। जबकि सरकार छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता शिक्षा दिलाने के लिए जोर दे रही है। इसका जिम्मा शिक्षकों को दिया गया है। लेकिन शिक्षकों की उदासीनता व अनदेखी के कारण छात्रों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। थनुआं गांव के लोगों का कहना है कि मध्य विद्यालय थनुआं और हाई स्कूल थनुआं न तो समय पर खुलता है और न ही समय पर बंद होता है। विधालय खुलने व बन्द होने का कोई भी समय निर्धारित नहीं है। जबकि शिक्षा विभाग द्वारा विधालय खुलने का समय 9 बजे पूर्वाह्न और बंद करने का समय 4 बजे अपराह्न निर्धारित किया गया है। लेकिन शिक्षक सभी नियम कानून को ताख पर रखकर विधालय का संचालन कर रहे हैं। मंगलवार को दो बजकर दस मिनट पर विधालय बन्द कर दिया गया था और छात्रों को छुट्टी कर दिया गया। मध्य विद्यालय थनुआं में दो शिक्षिका और सात शिक्षक है। वहीं उच्च विद्यालय थनुआं में मात्र एक शिक्षक है। वहीं इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
