
दिनारा (रोहतास) स्थानीय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 स्थित यादव मोड़ पर एक लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर अपराधियों द्वारा शव को यात्री शेड में फेंक दिया गया। जिससे पुरे क्षेत्र में दहशत का महौल कायम हो गया है। घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा यादव मोड़ यात्री शेड में एक व्यक्ति को कंबल ओढ़ कर सोए अवस्था में देखा गया, लोग यह समझ बैठे कि कोई कंबल ओढ़ कर सोया हुआ है, लेकिन काफी देर बाद जब उक्त व्यक्ति द्वारा कोई हरकत नहीं हुई तो स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सुचना दिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत रहा है कि हत्या कहीं और करके अपराधियों द्वारा शव को उक्त यात्री शेड में रख कर कंबल से ढक दिया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक के सर पर गहरा जख्म का निशान हैं। पोस्टमार्टम जाँच के बाद ही हत्या के बारे में जानकारी मिल सकती है।
