
सासाराम (रोहतास) गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को ओपनिंग एड्रेश कैम्प कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी एवं डिप्टी कैम्प कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम सुब्रमण्यम द्वारा ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ किया गया। कैडेटों को बताया गया की कैंप के दौरान एकता और अनुशासन में रहना है। आज इस कैंप मे ड्रिल एवं आर.पी.एफ. सासाराम के ऑफिसर प्रदीप कुमार रावत द्वारा सभी कैडेटों को संबोधित करते हुए रेलवे के क्रियाकलाप व रेलवे में आरपीएफ की भूमिका, राजकीय रेलवे पुलिस के साथ आरपीएफ का जुड़ाव, रेल में होने वाले अपराध व इससे निपटने के तरीके, यात्रा के दौरान किन किन बातों को ध्यान में रखा जाय, रेल मदद हेल्प लाइन नंबर 139 व इसकी उपयोगिता नशाखुरानी गिरोहों के क्रियाकलाप के बावत बताते हुए सभी को जागरूक भी किया गया। साथ ही चेनपुलिंग व स्टोन पेल्टिंग से होने वाले नुकसान व इसके दुष्परिणाम के बावत बताया गया। रेल में ऐसे आपराधिक कृत्यों को करने वाले के विरुद्ध कानून में क्या दंड की ब्यवस्था है इसके बावत भी बताया गया। आज के समय में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किये जाने वाले तमाम अच्छे कृत्यों पर संक्षेप में प्रकाश भी डाला गया। इस कैंप में लगभग 600 कैडेट शामिल हैं। सभी कैडेट 5 बिहार बटालियन आरा, 6 बिहार बटालियन गया, 27 बिहार बटालियन गया, 30 बिहार बटालियन बक्सर, 38 बिहार बटालियंस बिहार शरीफ और 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम रोहतास व कैमूर के विद्यालय एवं महाविद्यालय के है।इस कैंप में आए हुए एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन शंभूनाथ सिंह, कैप्टन महेश प्रसाद, सेकंड ऑफिसर चंदन कुमार, थर्ड ऑफिसर रोहित कुमार, केयरटेकर जय प्रकाश कुमार रंजन, थर्ड ऑफिसर माला सिन्हा, सूबेदार मेजर मनोज कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार डी.बी चंद, बीएचएम चंद्रमोहन, सिविल स्टाफ एवं आर्मी स्टाफ का इस कैंप को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह ट्रेनिंग कैम्प 15 दिसंबर 2021 तक चलेगा।