
दिनारा (रोहतास) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को एक समारोह आयोजित कर समयानुसार वैक्सीन लेने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने चयनित लोगों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 से बचाव हेतु मास्क ,सोसल डिस्टेंसीग के साथ साथ वैक्सीन का दोनों डोज लेना ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के शेष बचे लोगों से अपील किया कि वैक्सीन का दोनों डोज समय से अवश्य लेकर संक्रमण से बचे। स्वास्थ्य प्रबंधक मो शमशाद अहमद ने बताया कि 84 से 90 दिन के अंदर कोविड -19 वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वालों को लाटरी द्वारा चयनित किया गया है। पुरस्कार पाने वालों ने नेहा कुमारी, सीता कुमारी, धर्मावती देवी, मनीष चौधरी, ज्योति कुमारी, सोनी देवी, निर्मला देवी, बिंदु देवी, विजय बहादुर सिंह शामिल है। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक समशाद अहमद के अलावे डॉ आशीष कुमार, डा0 त्रिलोचना, अयोध्या कुमार, अखिलेश कुमार, मुन्ना कुमार, दिलीप कुमार सहित कई अन्य लोगों उपस्थित थे।