
सासाराम (रोहतास) प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजीव रंजन ने कहा कि लोगों की सतर्कता और सरकार की तत्परता कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सकता है। राजीव रंजन ने सभी लोग से अपील की है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। अनावश्यक भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम में ना जाएं। लोग अभी भी वैक्सीन का डोज नहीं ले रहे हैं वह जाकर सबसे पहले वैक्सीन का डोज ले और कोविड नियम का पालन करें। ज्ञात हो प्रसिद्ध समाजसेवी राजीव रंजन द्वारा लॉकडाउन में करीब 300 परिवार को मुफ्त में राशन वितरण किया गया था। वे अपने काम के साथ-साथ समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहते हैं। राजीव रंजन एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और साथ ही साथ समाज की सेवा भी करते हैं।