
पाठ्य सामग्री का भी हुआ वितरण
नौहट्टा (रोहतास) – उत्तर प्रदेश बिहार तथा झारखंड के सीमा पर स्थित डुमरखोह में समाजिक संस्था ‘पहल’ संचालित एकल विद्यालय में शुक्रवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। साथ हीं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। पिछले करीब साढ़े छ: वर्षों से संचालित इस एकल विद्यालय के संचालक सह ‘पहल’ संस्था के अध्यक्ष व वरीय पत्रकार अखिलेश कुमार ने बताया कि चिकित्सक अभय कुमार राय ने विभिन्न रोग से ग्रसित महिला, पुरूष एंव बच्चों का जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया।
विदित हो कि तीन राज्यों के सीमा पर स्थित आदिवासी बाहुल्य डुमरखोह गांव के आसपास कोई भी न कोई विद्यालय न चिकित्सालय। सड़क सहित मुलभुत सुविधाओं से वंचित इस गांव में 15 अगस्त 2015 से ‘पहल’ संस्था द्वारा एकल विद्यालय संचालित किया जा रहा है और इस संस्था द्वारा समय समय पर ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता है।
आज के शिविर में नवीन सिंह, मयंक कुमार, बिट्टू सिंह आदि भी उपस्थित थे।